लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन आज होगा ओपन सेल में उपलब्ध

Updated on 04-Jul-2016
HIGHLIGHTS

ओपन सेल में यह स्मार्टफ़ोन Rs. 6,999 की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है.

लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन आज ओपन सेल में उपलब्ध होगा. आज इस स्मार्टफ़ोन को ओपन सेल में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है. कंपनी ने अभी कुछ समय पहले इस वाइब K5 स्मार्टफ़ोन को भारत में पेश किया है. अभी हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की फ़्लैश सेल का आयोजन भी किया था. ओपन सेल में यह स्मार्टफ़ोन Rs. 6,999 की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 415 प्रोसेसर और 2GB की DDR3 रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ़ोन 2750mAh की बैटरी से लैस है. इसका साइज़ 142x71x8.2mm और वजन 150 ग्राम है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन अब हुआ फ्लिपकार्ट, हॉनर स्टोर पर उपलब्ध

इसे भी देखें: कार्बन A91 स्टॉर्म स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत Rs. 2,899

Connect On :