लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन की दूसरी फ़्लैश सेल का आयोजन 29 जून को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर किया जाएगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन वाइब K5 पेश किया था और इस फ़ोन की पहली फ़्लैश सेल 22 जून को आयोजित की गई थी. अब लेनोवो ने जानकारी दी है कि वाइब K5 स्मार्टफ़ोन की दूसरी फ़्लैश सेल का आयोजन 29 जून को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि, पहली फ़्लैश सेल में इस फ़ोन की 52 हज़ार यूनिट्स सेल हुई हैं. कंपनी को इस फ़ोन के लिए 4 लाख रजिस्ट्रेशन मिली थी.
लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 415 प्रोसेसर और 2GB की DDR3 रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ़ोन 2750mAh की बैटरी से लैस है. इसका साइज़ 142x71x8.2mm और वजन 150 ग्राम है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.