15 मार्च को भारत में लॉन्च होगा लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन?

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

लेनोवो के वाइब K5 और K5 प्लस स्मार्टफोंस बजट सेगमेंट में हंगामा मचा सकते हैं, और ये स्मार्टफोंस क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 415 और 616 प्रोसेसर से लैस हैं.

लेनोवो भारत में 15 मार्च को अपना एक इवेंट करने वाला है, जिसमें इन दोनों वाइब K5 और K5 प्लस स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि लेनोवो वाइब K5 को हाल ही में हुए MWC 2016 में पेश किया गया था. इन दोनों ही वाइब K5 और K5 प्लस स्मार्टफोंस को  बजट सेगमेंट में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है. और इनकी कीमत क्रमश: 129 डॉलर (लगभग Rs. 8,800) और 149 डॉलर यानी (लगभग Rs. 10,200) हो सकती है. दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको 4G LTE सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही यह आपको कई रंग ऑप्शन में मिल सकते हैं.

नया स्मार्टफ़ोन लेनोवो वाइब K5 क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 415 प्रोसेसर से लैस होगा, साथ ही इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले 1280×720 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही बता दें कि आपको इसके रियर कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में आपको 2750mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.

आइये अब बात करते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन लेनोवो वाइब K5 प्लस की तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको लगभग समान ही स्पेक्स मिल रहे हैं लेकिन इसमें 5-इंच की डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है और साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर से लैस है. दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट मिल रहा है.

लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन होगा डुअल फ्रंट स्पीकर्स से लैस

लेनोवो K4 नोट होगा NFC और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस

हम आशा कर रहे हैं कि इन स्मार्टफोंस की कीमत भी लेनोवो के K4 नोट के आसपास ही होगी. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी AntVR के हेडसेट भी दे रही है, जिसकी कीमत Rs. 1,299 है. तो कुल मिलाकर AntVR हेडसेट और लेनोवो K4 नोट आपको सिर्फ Rs. 12,499 में मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन को आप ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की 19 जनवरी को होने वाले सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 3 बजे   से शुरू हो जाएगी. अगर लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का PDAF रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है.

इसे भी देखें: Moto X Force रिटेल स्टोर्स पर मिलना हुआ शुरू

इसे भी देखें: महज़ 15 मिनट में फुल चार्ज होगा आपका स्मार्टफ़ोन

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :