लेनोवो वाइब C2 पॉवर स्मार्टफ़ोन पेश, 3500mAh की बैटरी से लैस

लेनोवो वाइब C2 पॉवर स्मार्टफ़ोन पेश, 3500mAh की बैटरी से लैस
HIGHLIGHTS

लेनोवो वाइब C2 पॉवर एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

लेनोवो ने बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन वाइब C2 पॉवर पेश किया है. यह फ़ोन नार्मल वाइब C2 से बैटरी और रैम के मामले में थोड़ा सा अलग है. इस नए फ़ोन का  डायमेंशन और वजन भी नार्मल मॉडल से थोड़ा अलग है. वाइब C2 पॉवर स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम दी गई है, वहीँ C2 में 1GB की रैम मौजूद है. इस नए फ़ोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है. वाइब C2 पॉवर का साइज़ 143 x 71.4 x 9.54 mm और इसका वजन 155.6 ग्राम है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके अलावा लेनोवो वाइब C2 पॉवर स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर से लैस है. इस फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है और इसमें 4GB LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS/A-GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट मौजूद है.

लेनोवो वाइब C2 पॉवर स्मार्टफ़ोन की कीमत लेनोवो वाइब C2 से ज्यादा होगी, क्योंकि इसमें ज्यादा बड़ी रैम और बैटरी दी गई है. 

इसे भी देखें: Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

इसे भी देखें: नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo