लेनोवो वाइब C स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 6,999

Updated on 26-May-2016
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 पर चलता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया फ़ोन वाइब C पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 6,999 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन भारत में थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिये सेल के लिए उपलब्ध है, साथ ही जल्द ही यह डिवाइस ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

Phone Radar की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है. यह 4G LTE के साथ पेश किया गया है. इस फ़ोन में 1.1GHz स्नेपड्रैगन 210 क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. यह फ़ोन FWVGA डिस्प्ले के साथ आया है. 

इस फ़ोन में 1GB रैम दी गई है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 पर चलता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फ़ोन में 2300mAh की बैटरी मौजूद है. फ़ोन 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है.

इसे भी देखें: वनप्लस 2, वनप्लस वन, वनप्लस X की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन TENAA पर हुआ पास, 4GB रैम से लैस

Connect On :