लेनोवो वाइब B स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन लिस्ट, कीमत Rs. 5,407

Updated on 29-Aug-2016
HIGHLIGHTS

लेनोवो वाइब B स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

लेनोवो का एक नया स्मार्टफ़ोन वाइब B ऑरेंज रोमानिया वेबसाइट पर 72 Euro (लगभग Rs 5,407) की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक रंग में उपलब्ध है. इस लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले ट्विटर पर @rquandt ने स्पॉट किया था.

https://twitter.com/rquandt/status/769721493458739200

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

लेनोवो वाइब B में 4.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इसमें 1GHz क्वाड कोर 64-बिट मीडियाटेक MTK6735m प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

लेनोवो वाइब B स्मार्टफ़ोन में 2000mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 11 घंटों का टॉक टाइम देती है और इसका स्टैंडबाय टाइम 176 घंटे है. कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह 4G LTE, ब्लूटूथ, माइक्रो USB 2.0 और GPS जैसे फीचर्स से लैस है. इसका साइज़ 132.5 x 66 x 9.9 mm और वजन 144 ग्राम है.

इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है

Connect On :