लेनोवो का यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन है.
लेनोवो ने अपना बजट स्मार्टफोन लेनोवो वाइब B को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 5,799 रुपए है. यह एक बजट स्मार्टफोन है हालांकि इस फोन को अभी तक लेनोवो इंडिया की साइट पर लिस्ट नहीं किया गया है.
लेनोवो वाइब बी एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 4.5 इंच FWGA डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 854 X 480 पिक्सल है. इस डिवाइस में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735m प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 2MP है. इस डिवाइस में 2000mAh बैटरी है जो 7.3 दिन का स्टैंडबाई टाइम देती है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 पर रन करती है. इस डिवाइस में स्काइप, ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया ऐप्स प्रीलोडेड हैं.