लेनोवो वाइब 3X स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन एक बार फिर से लीक हुई है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही उम्मीद है कि इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.
लेनोवो वाइब 3X स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन एक बार फिर से लीक हुई है. अब इस स्मार्टफोन के संबंध में कई जानकारियां गीकबेंचमार्क के जरिए सामने आई हैं. नए लीक के अनुसार, अब तक डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को लेकर किए गए दावों की पुष्टि हुई है.
आपको बता दें कि, इस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक इस माह की शुरुआत में ही चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट Tenna पर देखी गई थी. इसके अलावा अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें भी लीक हई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे मोटोरोला हार्डवेयर टीम द्वारा डिजाइन किया गया है.
बेंचमार्क लिस्टिंग से यह भी पता चला कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. नेपीड्रॉयड द्वारा शेयर किए गए बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, लेनोवो वाइब 3X में हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट हो सकता है जो 1.4GHz की स्पीड देगा साथ ही इसमें 3GB का रैम भी हो सकता है.
कुछ पुराने लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही उम्मीद है कि इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में डुअल LED फ्लैश वाला 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है. स्मार्टफ़ोन का डाइमेंशन 154×76.49.4mm और वज़न 175 ग्राम होने की उम्मीद है. इसके अलावा, स्मार्टफ़ोन में दायें तरफ पावर और वॉल्यूम बटन बने हुए हैं जबकि बायीं तरफ सिम/माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है.