लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफ़ोन K80 का लॉन्च चीन में किया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है, 4GB रैम और 4000mAh की क्षमता वाली बैटरी. यह नया स्मार्टफ़ोन अप्रैल 30 से चीन में मिलने लगेगा. इसकी शुरूआती कीमत 2GB वैरिएंट के लिए लगभग Rs. 18,364 होगी और 4GB वैरिएंट के लिए आपको लगभग Rs. 23,999 खर्च करने होंगे.
लेनोवो K80 में 5.5-इंच 1080p डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफ़ोन में 64-बिट इंटेल एटम 1.8GHz प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ है इसके अलावा इस फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस फ़ोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा भी है, पर अभी इसके फ्रंट कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, LTE, 3G, ब्लूटूथ, यूएसबी और वाई-फाई हैं. यह लेटेस्ट एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप ओएस पर चलता है. साथ इस फ़ोन की दूसरी बड़ी खासियत यह है कि इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी है. लेनोवो का यह नया स्मार्टफ़ोन K80 ब्लैक, सिल्वर और रेड रंगों में आपको मिलेगा. अभी लेनोवो ने इस बात की कोई घोषणा नहीं की है कि बाकी बाज़ारों इस नए स्मार्टफ़ोन को कब लॉन्च किया जाएगा.
लेनोवो अपने इस नए स्मार्टफ़ोन K80 के द्वारा बाज़ार में आ चुके आसुस ज़ेनफ़ोन 2 से कड़ी टक्कर लेने वाला है. इसके फीचर और प्राइस आसुस जेनफ़ोन 2 से काफी मिलते जुलते हैं. आसुस ने अपने जेनफ़ोन 2 के चार वैरिएंट्स बाज़ार में उतारे हैं. जो आपको आसानी से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से मिल जायेंगे. जेनफ़ोन 2 के ये चार वैरिएंट्स Rs. 13,000 से Rs. 23,000 के बीच तक के हैं. श्याओमी के Mi Note Pro भी 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आया है.
लेनोवो ने हाल ही में अपने A5000 को 4000mAh की बैटरी क्षमता के साथ रूस में लॉन्च किया था. इस फ़ोन में 5-इंच 720p की IPS डिस्प्ले के साथ क्वाड-कोर 1.3GHz प्रोसेसर है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 1GB रैम है और यह एंड्राइड 4.4 पर चलता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का ऑटो फोकस रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
सोर्स: CNMO