अगले महीने IFA 2016 इव्हेंट होने वाला है और इसी से संबंधित लेनोवो एक टीजर यूट्युब पर जारी किया है, जिसमें ये इव्हेंट बर्लिन में होगा ऐसा दिखाया गया है. साथ ही इस टीजर में लेनोवो और मोटोरोला लाँच करने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी है, जिसमें मोटो मोड्स, टैबलेट्स और अन्य डिवायसेस का समावेश है.
इसमें लाँच होनेवाले मोटो मोड्स डिवाइस इस बात की ओर इशारा करता है, की मोटोरोला अपने मोटो Z लाइनअप के बारे काफी गंभीर है. मोटोरोला इससे पहले मोटो Z और मोटो Z फोर्स के साथ तीन मोटो मोड्स लाँच किए थे और अब अॅडिशनल मोड्स का भी फैन्स खुले दिल से स्वागत करेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस IFA 2016 का और एक आकर्षक ये है की, इसमें लेनोवो आपना बेंडेबल स्मार्टफोन लाँच करने वाली है. ये लेनोवो टेक वर्ल्ड में लाँच किए हुए डिवाइस जैसा हो सकता है. उसके साथ ही लेनोवो ऐसी घोषणा की है, की इसमें intuitive keyboard का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन फ्लैट रहेगा. साथ ही लेनोवो मोटो 360 स्मार्टवॉच लाँच करने वाली है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस