इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह ड्यूल-फ्रंट कैमरा के साथ आने वाला सबसे ख़ास स्मार्टफ़ोन है. कंपनी के कहना है कि इसकी इस खासियत के कारण यूजर्स को इसके माध्यम से एक नया ही अनुभव मिलेगा, फोटोग्राफी को खासकर सेल्फी को एक नया रूप मिलेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो अपने नए स्मार्टफ़ोन वाइब S1 को भारत में 23 नवंबर को लॉन्च कर सकती है. दरअसल इस दिन कंपनी दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन कर रही है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगी.
आपको बता दें कि, इस इवेंट के लिए लेनोवो ने मीडिया इनवाइट भी भेज दिया है. लेनोवो द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में फोन का नाम नहीं दिया है लेकिन फोटोग्राफ में फोन का कुछ भाग दिख रहा है जो मैटल फ्रेम पर बना है. हाल में कंपनी द्वारा IFA 2015 के दौरान दिखाए गए लेनोवो वाइब S1 स्मार्टफ़ोन में भी ऐसा ही देखा गया था.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह ड्यूल-फ्रंट कैमरा के साथ आने वाला सबसे ख़ास स्मार्टफ़ोन है. कंपनी के कहना है कि इसकी इस खासियत के कारण यूजर्स को इसके माध्यम से एक नया ही अनुभव मिलेगा, फोटोग्राफी को खासकर सेल्फी को एक नया रूप मिलेगा.
स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और इसके साथ ही 2 मेगापिक्सेल का एक और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. जिसके माध्यम से आप बढ़िया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही आपकी तस्वीरों और बढ़िया बनाने के लिए स्मार्टफ़ोन में फोटो एडिटिंग टूल भी दिया गया है. उदाहरण के लिए अगर आप अपनी सेल्फी पर ब्लर करना चाहते है तो आपको यह आपको तस्वीर पर कहीं भी री-फोकसिंग कर सकते हैं.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य लीक्स पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में, 5-इंच की FHD डिस्प्ले, 64-बिट मीडियाटेक ओक्टा-कोर 1.7GHz प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल (एक्सपैंडेबल) स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी है. अगर स्मार्टफोन में वजन की बात करें तो यह महज़ 130 ग्राम का ही है और 143 x 70.8 x 7.85 mm डायमेंशन के साथ लॉन्च होगा. साथ ही बता दें कि यह ब्लैक, वाइट, ब्लू, वायलेट और पिंक रंगों में मिलेगा. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है, इसके अलावा इसमें LTE कनेक्टिविटी भी है.