5000mAh क्षमता की बैटरी के साथ आयेगा लेनोवो vibe P1
लेनोवो के आने वाले स्मार्टफ़ोन Vibe P1 में 5000mAh क्षमता की बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी होगा.
अगर एक ऐसे स्मार्टफ़ोन की खोज में हैं जो बढ़िया स्पेक्स से तो किस हो ही साथ ही उसकी बैटरी भी कमाल की हो? तो लेनोवो के पास आपके लिए एक शानदार स्मार्टफ़ोन है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. लेनोवो का नया स्मार्टफ़ोन Vibe P1 चीन के एक थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर के द्वारा लिस्ट किया गया है, और इसका कहना है कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. फ़ोन को IFA ट्रेड शो इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, और कहा जा है कि इस स्मार्टफोन में एक लम्बी क्षमता यानी 5000mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी होगी.
इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में TENNA सर्टिफिकेशन के दौरान भी देखा गया था. लेकिन यहाँ इसके स्पेक्स कुछ अलग दिखाए गए थे. इस ऑनलाइन रिटेलर की अगर बात करें तो इसके अनुसार, लेनोवो के Vibe P1 में 5.5-इंच की फुल एचडी 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह 1.5GHz स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 405 GPU से लैस है और इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. साथ ही यह डिवाइस आपको 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.2GB रैम के साथ आते हैं ये स्मार्टफोंस
बता दें कि फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 पर आधारित है और इसमें जैसा कि हम पहले भी चर्चा कर चुके हैं 5000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी IFA में ही मिल सकती है.
बता दें की इससे पहले लेनोवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफ़ोन Zuk Z1 लॉन्च किया था. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,250) है. 18 अगस्त से यह स्मार्टफ़ोन सेल होना शुरू हो जाएगा. स्मार्टफ़ोन में मेटल फ्रेम दिया गया है. Zuk ब्रांड नाम से लॉन्च हुआ यह लेनोवो का पहला स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन को चीन से बाहर लॉन्च करने पर भी कंपनी विचार कर रही है.
अगर स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1080×1920 पिक्सेल) दी गई है, इसके साथ ही इसमें एक फिजिकल होम बटन भी इसकी फ्रंट पैनल पर दिया गया है. बता दें कि इस होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी एम्बेड किया गया है. इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तरह इस स्मार्टफ़ोन में भी यूएसबी टाइप-C 3.0 पोर्ट दिया गया है. Rs. 10,000 में आने वाले जबरदस्त स्मार्टफोंस