कंपनी ने वाइब P1 स्मार्टफ़ोन को पिछले साल पेश किया था. कंपनी ने इस फ़ोन के लिए जारी इस अपडेट के बारे में अपने आधिकारिक फोरम पर एक पोस्ट के जरिये बताया है. हालाँकि अभी यह नया अपडेट सभी वाइब P1 स्मार्टफोंस को नहीं मिला है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने स्मार्टफ़ोन वाइब P1 के लिए एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट जारी किया है. कंपनी ने वाइब P1 स्मार्टफ़ोन को पिछले साल पेश किया था. कंपनी ने इस फ़ोन के लिए जारी इस अपडेट के बारे में अपने आधिकारिक फोरम पर एक पोस्ट के जरिये बताया है. हालाँकि अभी यह नया अपडेट सभी वाइब P1 स्मार्टफोंस को नहीं मिला है, लेकिन जल्द ही यह अपडेट सभी वाइब P1 स्मार्टफोंस को मिल जायेगा. अगर आपके डिवाइस को यह अपडेट अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
अगर लेनोवो वाइब P1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है, इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 405 GPU और 3GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजदू है.
इसके अलावा लेनोवो वाइब P1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्मार्टफोन के दोनों ही सिम स्लॉट 4G LTE सपोर्ट करते हैं. यह स्मार्टफ़ोन प्लेटिनम, ग्रेफाइट ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.