लेनोवो ने बाज़ार में अपने नए स्मार्टफोंस PHAB2 को लेनोवो टेक वर्ल्ड में पेश किया है या इवेंट सैन फ्रांसिस्को में हुआ था, इस नए स्मार्टफ़ोन PHAB2 प्रो के साथ कंपनी दो नए स्मार्टफोंस को पेश किया है. ये फोंस हैं PHAB2 प्लस और PHAB2 हैं. इसके साथ ही बता दें कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने गूगल की 3D मैपिंग तकनीक को लॉन्च किया था. गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो पर आधारित कंपनी का PHBA2 प्रो स्मार्टफ़ोन मोशन ट्रैकिंग के साथ आया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस स्मार्टफ़ोन में आपको क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ DSP, IPS और पहले से मौजूद सेंसर हब भी मिल रहा है. जिसके माध्यम से आप बहुत से आधुनिक काम कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपको टैंगो का एक्सपीरियंस लेना है तो आपको इसके साथ डॉल्बी ऑडियोTM capture 5.1 के साथ डॉल्बी की ऐटमोस क्षमता भी मिल रही है. इसके अलावा आपको इसमें ट्रिपल ऐरे माइक्रोफ़ोन और 16MP का रियर कैमरा मिल रहा है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 6.4-इंच की इंटेलीजेंट Assertive डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सेल है. साथ ही आपको इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही इसमें 4050mAH क्षमता की बैटरी भी मौजूद है जिसे आप 499 डॉलर में ले सकते हैं.
इसके अलावा अगर PHAB2 प्लस की बात करें तो इसमें आपको 13MP का रियर कैमरा f/2.0 लेंसेस के साथ मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.4-इंच की FHD डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ मिल रही है इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का MTK8783 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप 128GB तक बढ़ा भी सकते है.
इसके अलावा अगर बात करें तो PHAB2 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें आपको 6.4-इंच की 1280×720 रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें भी आपको मीडियाटेक का MTK 8735 क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है इसके अलावा इसमें आपको 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं. फ़ोन में 13MP का PDAF रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है.
इसे भी देखें: वनप्लस लॉन्च से पहले पांच वनप्लस 3 स्मार्टफोंस को करेगा नीलाम
इसे भी देखें: लावा X81 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस