इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है.
लेनोवो बाज़ार में 20 सितम्बर को Z2 प्लस स्मार्टफ़ोन पेश कर सकता है. पिछले कुछ समय से कंपनी ट्विटर पर इस फ़ोन के कुछ टीज़र जारी कर रही है. अब लेनोवो ने इस फ़ोन का एक नया टीज़र जारी किया है.
इस वीडियो के साथ लेनोवो ने ट्वीट किया, “लेनोवो Z2 प्लस मेटल से भी मजबूत और हल्का पदार्थ से बना है.” कंपनी इस फ़ोन को #fastforward से प्रोमोट कर रही है. कंपनी द्वारा एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया गया है, इस वीडियो में दिखाया गया है कि, यह स्मार्टफ़ोन यू-टच फीचर्स से लैस है. इस वीडियो के साथ लेनोवो ने ट्वीट किया, “लेनोवो Z2 प्लस आपकी लाइफ को बहुत ही आसान बना देगा! जानने के लिए देखें. #fastforward. ”
इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 441ppi है. इस फ़ोन में 2.15GHz स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है.