लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफ़ोन का टीज़र आया सामने
इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है.
लेनोवो बाज़ार में 20 सितम्बर को Z2 प्लस स्मार्टफ़ोन पेश कर सकता है. पिछले कुछ समय से कंपनी ट्विटर पर इस फ़ोन के कुछ टीज़र जारी कर रही है. अब लेनोवो ने इस फ़ोन का एक नया टीज़र जारी किया है.
The Lenovo Z2 Plus gives you the power to #FastForward to better health! Find out how. pic.twitter.com/f2vuKNc34n
— Lenovo India (@Lenovo_in) September 15, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस वीडियो के साथ लेनोवो ने ट्वीट किया, “लेनोवो Z2 प्लस मेटल से भी मजबूत और हल्का पदार्थ से बना है.” कंपनी इस फ़ोन को #fastforward से प्रोमोट कर रही है. कंपनी द्वारा एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया गया है, इस वीडियो में दिखाया गया है कि, यह स्मार्टफ़ोन यू-टच फीचर्स से लैस है. इस वीडियो के साथ लेनोवो ने ट्वीट किया, “लेनोवो Z2 प्लस आपकी लाइफ को बहुत ही आसान बना देगा! जानने के लिए देखें. #fastforward. ”
इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 441ppi है. इस फ़ोन में 2.15GHz स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस