लेनोवो फैब प्लस में 6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह डिवाइस 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
मोबाइल डिवाइस निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपनी दो डिवाइस फैब प्लस और योगा टैब 3 लॉन्च किए हैं. कंपनी ने फैब प्लस की कीमत Rs. 20,990 रखी है. लेनोवो फैब प्लस भारत में ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा. वहीं ऑफलाइन के लिए कंपनी ने क्रोमा और रिलायंस स्टोर्स से साझेदारी की है.
लेनोवो फैब प्लस खास बात यह है कि इस टैबलेट व स्मार्टफोन दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक 4G LTE डिवाइस है.
अगर इस डिवाइस के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो लेनोवो फैब प्लस में 6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह डिवाइस 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
वही अगर बात करें लेनोवो योगा टैब 3 की तो इसकी कीमत Rs. 16,999 रखी गई है. यह अक्टूबर के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. योगा टैब 3 में 180 डिग्री का रोटेटिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इस डिवाइस की खासियत इसकी बैटरी है. कंपनी के अनुसार बैटरी की लाइफ 20 घंटे है.
इसके अलावा इसमें एक और खासियत है कि यह टैबलैट एनीपैन तकनीक से लैस है. यानि उपभोक्ता इसमें किसी भी पेन का उपयोग कर सकते हैं.