इस स्मार्टफ़ोन में 6.8-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन फैब प्लस लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 18,490 रखी गई है और इसे ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट अमेज़न से ख़रीदा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को इस साल अगस्त महीने में चीन में लॉन्च किया गया था.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर वाइब यूज़र इंटरफेस मौजूद है. यह एक डुअल-सिम (माइक्रो-सिम+नैनो-सिम) स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में में डॉल्बी एटमस का रियर स्पीकर भी मौजूद हैं. लेनेवो फैब प्लस का डाइमेंशन 186.6×96.6×7.6 मिलीमीटर है और वज़न 220 ग्राम. स्मार्टफ़ोन मेटालिक ग्रे और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफ़ोन में 6.8-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 326ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में एड्रेनो 405 GPU भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G, 3G, GPS/A-GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB के लिए सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 24 घंटे का टॉक टाइम और 350 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी.