लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन 11 जनवरी को होगा लॉन्च
लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन में 5100mAh की बैटरी मौजूद होगी.
लेनोवो अपने दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफ़ोन P2 को 11 जनवरी को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफ़ोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इस फ़ोन के लॉन्च के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये जानकारी दी है. कंपनी ने एक टीज़र जारी कर इस फ़ोन के बारे में जानकारी दी है. इस टीज़र में लिखा गया है, "Watch @issahilkhattar & @shibanidandekar unveil the much awaited Lenovo P2 #Powerhouse on 11th January,12:30 pm. इसके साथ ही इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
लेनोवो P2 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है. यह एक 4G LTE सपोर्ट के साथ आने वाला फ़ोन है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 401ppi है. इसमें 2.0GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम 625 प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें 3GB/4GB की रैम भी मौजूद होगी. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होगा, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें ब्लूटूथ, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट और 21 भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.
इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट
इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा