लेनोवो अपने लेनोवो वाइब S1 को लॉन्च कर सकता है ड्यूल-फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ औअर अगर ऐसा हुआ तो यह स्मार्टफ़ोन पहला स्मार्टफ़ोन बन जाएगा जो ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ बाज़ार में आयेगा.
अगर लीक्सटर @upleaks की लीक पर भरोसा किया जाए, तो लेनोवो ऐसी पहली कंपनी बन जायेगी जिसने ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ कोई फ़ोन बाज़ार में उतारा है. @upleaks के अनुसार, लेनोवो वाइब S1 में ड्यूल सेल्फी कैमरा हो सकता है. जो कई बढ़िया फीचर्स से लैस भी हो सकता है.
लेनोवो वाइब S1 एक ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसकी घोषणा इस साल हुए MWC में की जानिथी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कुछ अफवाहें वह भी कह रही हैं कि स्मार्टफ़ोन में दाहिनी ओर दो सेंसर एयरपीस में होने वाले हैं. आप इस सेंसर को इस स्मार्टफ़ोन की एक इमेज में देख सकते हैं जिसे इसकी TENAA सर्टिफिकेशन के समय लीक किया गया था.
अभी हाल ही में, यह कहा जा रहा था कि इसमें एक ही सेंसर होगा होगा लेकिन @upleaks के ट्वीट के बाद यह पुख्ता हो गया है कि इस स्मार्टफ़ोन में एक दूसरा सेंसर भी होने वाला है यानी कुलमिलाकर यह दो फ्रंट कैमरा सेसर्स से लैस होगा. हालाँकि TENAA की लिस्टिंग दर्शा रही है कि वाइब S1 में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. ऐसा कहा जा सकता है कि शायद इस स्मार्टफ़ोन में 2 फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल के साथ आ सकते हैं.
और अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य लीक्स पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में, 5-इंच की FHD डिस्प्ले, ओक्टा-कोर 1.7GHz प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है जिसे आप एक्सपैंड भी कर सकते हैं, और इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2420mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी हो सकती है. अगर स्मार्टफोन में वजन की बात करें तो यह महज़ 130 ग्राम का ही है और 143 x 70.8 x 7.85 mm डायमेंशन के साथ लॉन्च होगा. साथ ही बता दें कि यह ब्लैक, वाइट, ब्लू, वायलेट और पिंक रंगों में लॉन्च हो सकता है.