लेनोवो थिंकपैड X1 टैबलेट की मोटाई केवल 0.33 इंच है और कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. कंपनी के अनुसार ये टैबलेट माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 3 और प्रो 4 से भी पतला है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया टैबलेट थिंकपैड X1 पेश किया है. कंपनी ने अपने इस टैबलेट को CES 2106 के प्री-इवेंट के दौरान पेश किया. इसके साथ ही कंपनी ने लेनोवो थिंकपैड X1 योगा टैबलेट भी लॉन्च किया है.
लेनोवो थिंकपैड X1 फरवरी से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत $899 (लगभग Rs. 60,000) तय की गई है. लेनोवो थिंकपैड X1 टैबलेट की मोटाई केवल 0.33 इंच है और कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. कंपनी के अनुसार ये टैबलेट माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 3 और प्रो 4 से भी पतला है. इसमें बिल्ट-इन प्रोजेक्टर दिया गया है.
अगर लेनोवो थिंकपैड X1 टैबलेट के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 12-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1440 पिक्सल है. यह टैबलेट 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इसमें स्टोरेज के लिए 1TB सॉलिड स्टेट ड्राइव दी है. इसके साथ ही इसमें रियर सीन 3D कैमरा दिया गया है. ये
वहीँ अगर लेनोवो थिंकपैड X1 योगा टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 14-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें कोर i7 प्रोसेसर के साथ 16GB की रैम दी गई है. स्टोरेज के लिए 1TB SSD है. ये टैबलेट 16.7mm पतला है. इसका वजन 1.29 किलोग्राम है.