लेनोवो ने A6600, A6600 प्लस और A7700 को पेश किया है और इनकी कीमत Rs. 6,999 से शुरू होती है.
लेनोवो ने बाज़ार में तीन नए बजट स्मार्टफोंस A6600, A6600 प्लस और A7700 पेश किए हैं. यह तीनों डिवाइसेस एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करती हैं और इसमें VoLTE का सपोर्ट मौजूद है. यह तीनों रिलायंस Jio सिम के साथ भी काम करते हैं. इस स्मार्टफ़ोन के साथ यूजर रिलायंस Jio प्रीव्यू ऑफर का लाभ भी उठा सकता है.
लेनोवो A6600 और A6600 प्लस में सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं, बस दोनों में रैम अलग-अलग हैं. A6600 में 1GB की रैम है, वहीँ A6600 प्लस में 2GB की रैम मौजूद है. दोनों ही 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ आते हैं और दोनों में 1.0GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 6735p प्रोसेसर मौजूद है. दोनों डिवाइसेस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, सामने की तरफ दोनों में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. दोनों ही 2300mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है और स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
लेनोवो A7700 में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फ़ोन में 1.0GHz मीडियाटेक 6735p प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. साथ ही यह फ़ोन 2900mAh की बैटरी के साथ भी आता है.
लेनोवो A6600 की कीमत Rs. 6,999 है यह सितम्बर से बाज़ार में मिलेगा. लेनोवो A7700 की कीमत Rs. 8,540 रखी गई है. यह सितम्बर महीने के आखिर में बाज़ार में मिलेगा.