लेनोवो ने भारत में लॉन्च किये तीन नए स्मार्टफोंस
लेनोवो ने भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोंस लेनोवो A1000, A6000 शॉट और K3 नोट म्यूजिक 4G लॉन्च किये हैं. सभी स्मार्टफोंस हैं कमाल के फीचर्स और कैमरा से लैस.
लेनोवो ने आज भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोंस लेनोवो A1000, A6000 शॉट और K3 नोट म्यूजिक 4G लॉन्च किये हैं. ये तीनों ही स्मार्टफोंस आपको अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से सभी रिटेल आउटलेट्स के द्वारा मिलने शुरू हो जायेंगे. यानी कहा जा सकता है कि आप इन स्मार्टफोंस को दिवाली से पहले ले सकते हैं.
लेनोवो अपने A1000 के साथ बाज़ार में आया है यानी साथ ही कंपनी अब कम बजट वाले स्मार्टफ़ोन बाज़ार में भी अपने कदम रख रही है. इस स्मार्टफ़ोन में वह सभी स्पेक्स मिल जायेंगे जो आपको लेनोवो A2010 में मिले थे, यह स्मार्टफ़ोन अब तक का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफ़ोन है.
लेनोवो के A1000 में 4-इंच की WVGA (480×800) TFT-TN डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन स्प्रेडट्रम SC7731 क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो 1.3GHz की स्पीड देता है इसके साथ ही इसमें एड्रेनो mali400 MP2 GPU दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम भी आपको मिल रहा है. साथ ही अगर आप इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन की अगर बात करें तो स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम होने के साथ साथ 3G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 से लैस है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है और इसमें आपको 2050mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. इसकी कीमत Rs. 4,999 तय की गई है.
अब आते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन यानी A6000 शॉट पर तो बता दें कि यह पिछले साल लॉन्च हुए A6000 से काफी मेल खाता है जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है. लेकिन इसके कैमरा में काफी बदलाव करके इसे इस नए नाम से लॉन्च किया गया है. फ़ोन में 5-इंच की HD (720×1280) पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 306 GPU, 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है साथ ड्यूल-सिम होने के साथ यह 4G LTE सुविधा से भी लैस है. इसकी कीमत Rs. 9,999 तय की गई है.
आइये अब चर्चा करते हैं तीसरे स्मार्टफ़ोन लेनोवो K3 नोट म्यूजिक के बारे में, तो बता दें कि कंपनी इससे पहले अपने K3 नोट को लॉन्च कर चुकी है. लेकिन यह स्मार्टफ़ोन बढ़िया स्पीकर्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके माध्यम से आप बढ़िया संगीत का आनंद ले सकते है. फोन में 5.5-इंच की FHD (1920×1080) पिक्सेल की डिस्प्ले 178-डीग्री वाइड एंगल लेंस के साथ दी गई है. फ़ोन में मीडियाटेक का MT6752 ओक्टा-कोर 1.7GHz स्पीड देने वाला प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो mali-T760 MP2 GPU और 2GB की राइ दी गई है. इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है. जिसमें आपको 4G LTE के भारतीय बैंड्स मिल रहे हैं. इसके साथ ही इसमें आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,999 तय की गई है.