Lenovo K8 स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी और एंड्राइड नूगा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 10,499
इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है और यह स्टॉक एंड्राइड नूगा पर चलता है. यह डिवाइस वेनम ब्लैक और फाइन गोल्ड के विकल्पों में उपलब्ध है और यह केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध होगा.
Lenovo ने अपना k8 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो K8 सीरीज़ का एक दूसरा वेरिएंट है. Lenovo K8 से पहले लॉन्च हुए K8 Note और K8 Plus की कीमत इस स्मार्टफोन से थोड़ी ज़्यादा है. इस डिवाइस की कीमत Rs 10,499 है और यह ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट पर आज स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
इस स्मार्टफोन से पहले आए K8 Note और K8 Plus की तरह इस k8 में डुअल रियर कैमरा मौजूद नहीं है. Lenovo k8 में 5.2 इंच की HD स्क्रीन के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है. यह डिवाइस 2.3 Ghz मीडियाटेक हेलिओ P20 ओक्टा-कोर प्लेटफॉर्म से लैस है और यह दो वेरिएंट में आता है. इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इसका दूसरा वेरिएंट 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Unleash #KickassPower with the #LenovoK8. Available at a store near you! Buy now for Rs. 10,499 – https://t.co/P7AXO5dFRu pic.twitter.com/PA4SP4VE63
— Lenovo India (@Lenovo_in) September 26, 2017
इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है और इसके फ्रंट पर 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. K8 स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है और 4000mAh की बैटरी से लैस है. इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और मौजूद है और K8 Note और K8 Plus की तरह इसके बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन ब्लूटूथ, GPS, 4G VoLTE, डुअल-सिम, Wi-Fi और चार्जिंग के लिए USB पोर्ट सपोर्ट करता है.
पहले लॉन्च हुए Lenovo k8 plus की कीमत Rs 10,999 है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और यह एंड्राइड नूगा पर चलता है. कम्पनी ने K8 Note और K8 Plus के लिए एंड्राइड ओरियो अपडेट का वादा किया था. हालाँकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि K8 को यह अपडेट मिलेगा या नहीं.
फ्लिपकार्ट पर आज स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट