अगर आप Lenovo K8 Note को खरीदना चाह रहे हैं तो आप Amazon द्वारा आज इसे खरीद सकते हैं. आज दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी.
Lenovo K8 Note कुछ समय पहले दिल्ली में लॉन्च किया गया था. आज आप इस फोन को Amazon द्वारा खरीद सकते हैं. Amazon पर आज 12 बजे से Lenovo K8 Note सेल शुरू हो रही है, यह फोन कीमत Rs 12,999 और Rs 13999 की कीमत में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड नूगा 7.1.1 पर चलता है.
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, यह फोन 64 बिट 2.3GHz डेका कोर मीडियाटेक् हेलिओ X23 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जो 1920×1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसकी स्क्रीन को और भी खास बनाने के लिए इसे स्क्रीन स्क्रैच रेसिस्टेंट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास, एक ओलियोफोबिक कोटिंग और P2I स्प्लैश रेसिस्टेंट दिया गया है. यह गोल्ड और वेनम ब्लैक दो कलर में उपलब्ध है.
ऑप्टिक्स में, यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसके बैक पर एक 13MP प्योरसेल प्लस सेंसर और एक एक 5MP सैमसंग सेंसर मौजूद है. इसके कैमरे में f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश मौजूद है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
इस फ़ोन में आपको दो वेरिएंट मिल रहे हैं, इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है. हाइब्रिड सिम स्लॉट की बदौलत आप इसमें दो सिम कार्ड के साथ एक एक्सटर्नल SD कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हो.