Lenovo K8 Note को अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया पर शुरू हो गई है. यह इस फ़ोन की दूसरी सेल है इससे पहले इसकी सेल का आयोजन 18 अगस्त को किया गया था.
यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है, इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs 12,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है. यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध है.
Lenovo K8 Note (Fine Gold, 3GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें
Lenovo K8 Note, 64 बिट 2.3GHz डेका कोर मीडियाटेक् हेलिओ X23 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. यह स्क्रीन स्क्रैच रेसिस्टेंट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास, एक ओलियोफोबिक कोटिंग और P2I स्प्लैश रेसिस्टेंट के साथ उपलब्ध है. इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है इसका प्राइमरी कैमरा 13MP प्योरसेल प्लस सेंसर तथा सेकेंडरी कैमरा 5MP सैमसंग सेंसर के साथ उपलब्ध है जो तस्वीरों को डेप्थ उपलब्ध करता है. इसमें f/2.0 का अपर्चर और LED फ़्लैश मौजूद है और सेल्फी के लिए इसमें 13MP फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 3GB रैम और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज. इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है और यह डुअल सिम स्मार्टफोन बिना किसी हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ उपलब्ध है, इसका मतलब आप इसमें दो सिम कार्ड और एक एक्सटर्नल SD कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो.
Lenovo K8 Note (Fine Gold, 3GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें
Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट