Lenovo K8 Note डुअल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 12,999

Lenovo K8 Note डुअल कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs 12,999
HIGHLIGHTS

Lenovo K8 Note एंड्राइड नूगा 7.1.1 पर चलता है और जल्द Amazon.in. पर उपलब्ध होगा.यह स्मार्टफोन 64 बिट 2.3GHz डेका कोर मीडियाटेक् हेलिओ X23 प्रोसेसर से लैस है

Lenovo K8 Note भारत में लॉन्च हो चुका है, यह Lenovo का भारत में पहला ग्लोबल लॉन्च था जो दिल्ली में आयोजित हुआ था. K8 Note, 64 बिट 2.3GHz डेका कोर मीडियाटेक् हेलिओ X23 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. यह स्क्रीन स्क्रैच रेसिस्टेंट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास, एक ओलियोफोबिक कोटिंग और P2I स्प्लैश रेसिस्टेंट के साथ उपलब्ध है. इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है इसका प्राइमरी कैमरा 13MP प्योरसेल प्लस सेंसर तथा सेकेंडरी कैमरा 5MP सैमसंग सेंसर के साथ उपलब्ध है जो तस्वीरों को डेप्थ उपलब्ध करता है. इसमें f/2.0 का अपर्चर और LED फ़्लैश मौजूद है और सेल्फी के लिए इसमें 13MP फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है. 

Lenovo K8 Note (Fine Gold, 3GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 3GB रैम और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज. इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है और यह डुअल सिम स्मार्टफोन बिना किसी हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ उपलब्ध है, इसका मतलब आप इसमें दो सिम कार्ड और एक एक्सटर्नल SD कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हो. 

कंपनी के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड, Anuj Sharma ने K8 Note के लॉन्च के दौरान बताया कि यह फ़ोन 18 अगस्त, दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 12999 है और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 13999 है. यह गोल्ड और वेनम ब्लैक दो कलर में उपलब्ध होगा. K8 Note ग्राहकों को कुछ और ऑफर्स भी दे रहा है जैसे किनडल ईबुक्स पर 80% छूट, Idea में Rs. 343 के रिचार्ज में 64GB फ्लैट 4G डाटा और 56 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और Rs. 699 में Moto स्पोर्ट्स हेड्फोंस.

Lenovo K8 Note (Fine Gold, 3GB), अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo