लेनोवो K6 पॉवर 4GB रैम आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

लेनोवो K6 पॉवर 4GB रैम आज होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं.

अगर आप एक ऐसा फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे थे जिसमें आपको 4000mAh तक की बैटरी और 4GB रैम मिल जाये तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका हाथ लगा है. दरअसल लेनोवो K6 पॉवर का 4GB रैम वेरियंट आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि, अभी हाल ही में भारत में लेनोवो K6 पॉवर के 4GB रैम वेरियंट को लॉन्च किया गया है. 

फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें

साथ ही बता दें कि, इस फ़ोन की कीमत Rs. 10,999 है. साथ ही इस फ़ोन को किस्तों पर भी ख़रीदा जा सकता है. अगर कोई इसे क़िस्त पर खरीदेगा तो उसे इसके लिए हर महीने Rs. 534 का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अगर यूजर इसे खरीदने के लिए एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तो उन्हें इस फ़ोन की खरीद पर एक्स्ट्रा 5% का डिस्काउंट भी मिलेगा.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो इसके सबसे बड़ी खासियत में से एक है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4GB रैम भी दी है. वैसे यह 3GB रैम वेरियंट में भी भारत में मिलता है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.

लेनोवो K6 पॉवर के कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है. इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo