यह आप दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी ने कुछ लॉन्च ऑफर भी पेश किये हैं.
चीन की PC और स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने पिछले सप्ताह ही भारत में अपने नए स्मार्टफ़ोन लेनोवो K6 पॉवर को पेश किया था. इस स्मार्टफ़ोन में एक शानदार 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही इसकी कीमत है महज़ Rs. 9,999 और आपको बता दें कि यह आप दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी ने कुछ लॉन्च ऑफर भी पेश किये हैं.
इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले IFA 2016 में देखा गया था, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये लेनोवो की ओर से एक बढ़िया कदम उठाया गया है लेकिन इस स्मार्टफ़ोन को 2GB वाले वैरिएंट में पेश नहीं किया गया है.
अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है.
इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है. फ़ोन में जैसे कि कहा जा रहा था 4000mAh क्षमता की एक बैटरी भी मौजूद है. साथ ही आप इसे सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे रंगों में ले सकते हैं.