लेनोवो का K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 9,999

लेनोवो का K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 9,999
HIGHLIGHTS

6 दिसम्बर से आप इस स्मार्टफ़ोन को फ्लिप्कार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद सकते हैं.

आख़िरकार लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन K6 पॉवर भारतीय बाज़ार में पेश किया है ये स्मार्टफ़ोन आपको 6 दिसम्बर से फ्लिप्कार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन की भारतीय बाज़ार में सीधी भिडंत शाओमी के रेड्मी नोट 3 से होने वाली है. इस समय ये स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ार में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा आपको बता दें कि शाओमी अपने इस स्मार्टफ़ोन के लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट सेल कर चुका है. और अब लेनोवो आशा कर रहा है कि वह भी ऐसा ही कुछ कर पाए. आपको बता दें कि लेनोवो का K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन महज़ Rs. 9,999 में लॉन्च किया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले IFA 2016 में देखा गया था, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये लेनोवो की ओर से एक बढ़िया कदम उठाया गया है लेकिन इस स्मार्टफ़ोन को 2GB वाले वैरिएंट में पेश नहीं किया गया है.

अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है.

इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है. फ़ोन में जैसे कि कहा जा रहा था 4000mAh क्षमता की एक बैटरी भी मौजूद है. साथ ही आप इसे सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे रंगों में ले सकते हैं.

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo