भारत में आज लॉन्च होगा लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफोन

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में MWC 2016 के दौरान अपना नया स्मार्टफ़ोन लेनोवो वाइब K5 प्लस पेश किया था. कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि 15 मार्च को वो एक इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसके लिए कंपनी ने प्रेस इनवाइट भी भेजा है और उम्मीद की जा रही है की कंपनी आज अपने वाइब K5 प्लस स्मार्टफोन को पेश करेगी.

आपको बता दें कि, कम कीमत के साथ यह डॉल्बी Atmos साउंड सिस्टम से लैस है. डॉल्बी ज्यादातर मंहगे प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे HTC वन M9 और LG G4 जैसे फोन में आते हैं.

जानकारी दे दें कि, लेनोवो वाइब K5 प्लस को एल्युमिनियम फिनिश दिया गया है. जो इसे मेटल बॉडी का लुक देती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

अगर लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2,750mAh की बैटरी दी गई है.

इसे भी देखें: भारत में शाओमी Mi 5 की कीमत हो सकती है Rs. 27,000

इसे भी देखें: आईफ़ोन 7 के डिजाईन में किया गया है बड़ा बदलाव, ऐसा दिखेगा ये फ़ोन

Connect On :