जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा स्मार्टफ़ोन लेनोवो K5 नोट भारत में 1 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट के माध्यम से मिलने वाला है. फ्लिप्कार्ट ने अपने ट्विटर हैंडल में माध्यम से यह कहा है कि यह स्मार्टफ़ोन फ्लिप्कार्ट पर मिलने वाला है. यहाँ आप इस ट्वीट को देख सकते हैं.
https://twitter.com/Flipkart/status/757545990584881152
जैसा कि हम सभी पहले से ही जानते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, पर इसके लॉन्च से लगभग 1 सप्ताह पहले ही लेनोवो इंडिया ने एक ट्वीट करके इस स्मार्टफोन को और चर्चा में ला दिया है. लेनोको के इस ट्वीट के कहा गया है कि स्मार्टफ़ोन को 4GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफ़ोन 2GB की रैम के साथ लॉन्च होने वाला था. इसके अलावा इसके भारतीय वैरिएंट में चीन के वैरिएंट को देखते हुए कुछ बदलाव हो सकते हैं. चीन में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,300 है.
https://twitter.com/Lenovo_in/status/756401219204022272
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
https://twitter.com/Lenovo_in/status/756768310079918080
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD LTPS डिस्प्ले के साथ 13MP का मेन और 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इसके अलावा फ़ोन में 3500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है जो आपको स्मार्टफोन की बैक में मिलेगा.
https://twitter.com/Lenovo_in/status/753915319203209216
इसके अलावा बता दें कि फ़ोन में मीडियाटेक का हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है हालाँकि बता दें कि इसके इंटरनेशनल वैरिएंट में 3GB की रैम दी गई है साथ ही इसमें 16GB की एक्सपैंडेबल स्टोरेज दी गई है.
इसे भी देखें: आईफ़ोन 7, 7 प्लस, 7 प्रो की कीमत आई सामने
इसे भी देखें: शाओमी का ये छोटा सा डिवाइस दिलाएगा मच्छरों से मुक्ति