लेनोवो ने अभी हाल ही में इस फ़ोन के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट जारी किया है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में वाइब K4 नोट वुडेन वर्जन को पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 11,499 है और यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है.
लेनोवो वाइब K4 नोट स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का PDAF रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 कर चलेगा. लेनोवो K4 नोट स्मार्टफोन डुअल-स्पीकर सेटअप के साथ पेश किया गया है, जो डॉल्बी अट्मोस की ओर से दिए गए हैं. ये डिस्प्ले के दायीं और बायीं तरफ मौजूद है. इस स्टीरियो सेटअप से बेहतर ऑडियो आउटपुट की उम्मीद की जा सकती है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए GPRS, EDGE, HSPA+, LTE मौजूद है. स्मार्टफ़ोन ड्यूल माइक्रोसिम सपोर्ट करता है. साथ ही 2G, 3G और 4G सपोर्ट भी इसमें मौजूद है. इसके अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Wi-Fi hotspot, Bluetooth 4.0 LE भी मौजूद है. यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन के साथ दूसरे स्मार्टफ़ोन की तुलना को बारीकी से पढ़ सकते हैं.