मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो कल अपना नया स्मार्टफ़ोन लेनोवो K4 नोट बाज़ार में पेश करेगी. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई खुलासे सामने आ चुके हैं. कुछ जानकारियां तो खुद कंपनी ने जारी की है. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कंपनी ने एक नया खुलासा किया है. कंपनी ने इस बार इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दी है कि यह स्मार्टफ़ोन डुअल फ्रंट स्पीकर्स से लैस होगा. कंपनी ने बताया है कि लेनोवो के4 नोट फ्रंट स्पीकर्स के साथ आएगा.
आपको बता दें कि, यह ताज़ी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए जारी की है. ताज़ा टीज़र में कंपनी ने बताया कि लेनोवो K4 नोट स्मार्टफोन डुअल-स्पीकर सेटअप के साथ आएगा. ये डिस्प्ले के दायीं और बायीं तरफ मौजूद होंगे. इस स्टीरियो सेटअप से बेहतर ऑडियो आउटपुट की उम्मीद की जा सकती है.
https://twitter.com/Lenovo_in/status/683282139450753024
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले के बारे जानकारी दी थी. कंपनी ने इस संबंध में एक नए टीज़र जारी किया था. इस नए टीज़र में लेनोवो ने दावा किया है कि K4 नोट ''किलर डिस्प्ले" के साथ आएगा. कंपनी द्वारा ट्विट के माध्यम से दिए गए संकेत के मुताबिक K4 नोट में शानदार डिसप्ले का उपयोग होगा. लेनोवो द्वारा इस स्मार्टफ़ोन के डिसप्ले को ‘किलर डिसप्ले’ कहा गया है, लेकिन लेनोवो ने K4 नोट के डिसप्ले रेजोल्यूशन के बारे में खुलकर कोई जानकारी नहीं दी थी. इसके साथ ही कंपनी ने लिखा, "जब डिस्प्ले सिर्फ पिक्सल से कहीं ज्यादा हो.''
इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई थी. इस नई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में NFC और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. लेनोवो इंडिया ने अपने ट्विटर आकाउंट पर फोन से सम्बंधित इन जानकारियों को जारी किया था. कंपनी ने हैश टैग के साथ किलर नोट 2016 की बात कही थी और वहीं डाटा प्रोटेक्शन विथ अ फिंगरप्रिंट रीडटर एन एनएफसी चिप टू! की बात कही थी.
इससे पहले भी लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. पहले मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद हो सकती है. इसके साथ ही कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को जनवरी 2016 में पेश कर सकती है.
इससे पहले लेनोवो ने इस स्मार्टफ़ोन का एक नया टीज़र जारी किया था. टीज़र में "A New Age Dawns" टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया था और साथ में "#KillerNote" हैशटैग का. टीज़र इमेज के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर और फुल-मेटल बॉडी के साथ उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी कुछ जानकारी शेयर की गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक चिपसेट MT6572 से भी लैस हो सकता है. इसमें 2GB की रैम भी हो सकती है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस हो सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करेगा.
गौरतलब हो कि, लेनोवो K3 नोट को इस साल जून महीने में Rs. 9,999 में लॉन्च किया गया था. लेनोवो ने दावा किया था कि उसने भारत में K3 नोट के 12 लाख से ज्यादा यूनिट बेचे हैं.