मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो 5 जनवरी को अपना नया स्मार्टफ़ोन K4 नोट पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई खुलासे किए गए हैं. अब एक बार फिर से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. इस नई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में NFC और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.
आपको बता दें कि, लेनोवो इंडिया ने अपने ट्विटर आकाउंट पर फोन से सम्बंधित इन जानकारियों को जारी किया है. कंपनी ने हैश टैग के साथ किलर नोट 2016 की बात कही है और वहीं डाटा प्रोटेक्शन विथ अ फिंगरप्रिंट रीडटर एन एनएफसी चिप टू! की बात कही है.
https://twitter.com/Lenovo_in/status/680644090698940416
इससे पहले भी लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. पहले मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद हो सकती है. इसके साथ ही कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को जनवरी 2016 में पेश कर सकती है.
इससे पहले अभी हाल ही में लेनोवो ने इस स्मार्टफ़ोन का एक नया टीज़र जारी किया था. टीज़र में "A New Age Dawns" टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया था और साथ में "#KillerNote" हैशटैग का. टीज़र इमेज के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर और फुल-मेटल बॉडी के साथ उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी कुछ जानकारी शेयर की गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक चिपसेट MT6572 से भी लैस हो सकता है. इसमें 2GB की रैम भी हो सकती है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस हो सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करेगा.
गौरतलब हो कि, लेनोवो K3 नोट को इस साल जून महीने में Rs. 9,999 में लॉन्च किया गया था. लेनोवो ने दावा किया था कि उसने भारत में K3 नोट के 12 लाख से ज्यादा यूनिट बेचे हैं.