कंपनी ने एक तस्वीर को भी शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ कंपनी ने लिखा है हैश टैग किलर नोट ए न्यू एज डॉन्स. इस तस्वीर में पृथ्वी के साथ एक फोन दिखाया गया है. हालांकि यह फोन स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं हो रहा है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन K4 नोट पेश कर सकती है. यह नया स्मार्टफ़ोन लेनोवो K3 नोट का अपडेटेड वर्जन होगा. कंपनी ने हाल ही में K3 नोट को 10 हज़ार रूपये के बजट सेगमेंट में पेश किया था. फ़िलहाल कंपनी K4 नोट स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है और उम्मीद है की कंपनी इसे जल्द ही पेश करेगी.
आपको जानकारी दे दें कि लेनोवो ने हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारी जारी की है. इस जानकारी के साथ ही कंपनी ने एक तस्वीर को भी शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ कंपनी ने लिखा है हैश टैग किलर नोट ए न्यू एज डॉन्स. इस तस्वीर में पृथ्वी के साथ एक फोन दिखाया गया है. हालांकि यह फोन स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं हो रहा है लेकिन फोटो में साफ तौर पर मैटल फ्रेम को देखा जा सकता है. साथ ही मैटल फ्रेम में नीचे की ओर USB पोर्ट और साइड पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन देखे जा सकते हैं. इस फोटो में लेनवो के इस फोन का हल्का से कैमरा दिख रहा है और नीचे गोल आकार का मैटल जैसा कुछ है जिससे उम्मीद की जा सकती है कि शायद लेनोवो के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर हो.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी कुछ जानकारी शेयर की गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक चिपसेट MT6572 से भी लैस हो सकता है. इसमें 2GB की रैम भी हो सकती है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस हो सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करेगा.