लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन को मिलने लगा मार्शमैलो का अपडेट
हाल ही के कुछ महीनों में कई लेनोवो डिवाइसेस को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिला है. इस लिस्ट में K3 नोट, A7000 और वाइब P1 काम नाम आता है, और अब इस लिस्ट में K4 नोट का नाम भी शामिल हो गया है.
लेनोवो ने घोषणा कर जानकारी दी है कि K4 नोट स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. भारत में मौजूद अभी K4 नोट यूनिट्स को ये अपडेट बहुत जल्द मिल जायेगा. लेनोवो ने अपने भारतीय ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है. अभी हाल ही के कुछ महीनों में कई लेनोवो डिवाइसेस को एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट मिला है. इस लिस्ट में K3 नोट, A7000 और वाइब P1 काम नाम आता है, और अब इस लिस्ट में K4 नोट का नाम भी शामिल हो गया है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि K4 नोट को मिलने वाले इस मार्शमैलो के अपडेट के जरिये इस फ़ोन को कौन-कौन से नए अपडेट मिलेगें.
K4 Note owners, rejoice! We're rolling out the Android Marshmallow update to you starting today. #KillerNote2016 pic.twitter.com/Id0h48OaxS
— Lenovo India (@Lenovo_in) June 1, 2016
फ़िलहाल तो बस ये अपडेट जारी हुआ है, और जल्द ही भारत में मौजूद सभी K4 नोट यूनिट्स को ये अपडेट मिल ही जाएगा. अगर आपके फ़ोन में अभी तक ये अपडेट नहीं मिली है तो आप खुद भी अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अगर लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का PDAF रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 कर चलेगा. लेनोवो K4 नोट स्मार्टफोन डुअल-स्पीकर सेटअप के साथ पेश किया गया है, जो डॉल्बी अट्मोस की ओर से दिए गए हैं. ये डिस्प्ले के दायीं और बायीं तरफ मौजूद है. इस स्टीरियो सेटअप से बेहतर ऑडियो आउटपुट की उम्मीद की जा सकती है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए GPRS, EDGE, HSPA+, LTE मौजूद है. स्मार्टफ़ोन ड्यूल माइक्रोसिम सपोर्ट करता है. साथ ही 2G, 3G और 4G सपोर्ट भी इसमें मौजूद है.
इसे भी देखें: LG X View स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन हुआ लिस्ट
इसे भी देखें: दुनिया का पहला मोड्यूलर फ़ोन, LG G5 भारत में हुआ लॉन्च