लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 11,999

Updated on 05-Jan-2016
HIGHLIGHTS

स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने आज अपना नया स्मार्टफ़ोन K4 नोट भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी AntVR के हेडसेट भी दे रही है, जिसकी कीमत Rs. 1,299 है. तो कुल मिलाकर AntVR हेडसेट और लेनोवो K4 नोट आपको सिर्फ Rs. 12,499 में मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन को आप ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की 19 जनवरी को होने वाले सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 3 बजे   से शुरू हो जाएगी.

लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन होगा डुअल फ्रंट स्पीकर्स से लैस

लेनोवो K4 नोट होगा NFC और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस

अगर लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, यह डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल और 1080p क्लेअरिटी के साथ पेश की गई है. जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ़ोन में मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. स्मार्टफ़ोन में 64 बिट मीडियाटेक MT6753 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, Mali T 720-MP3 (up to 450MHz 3D graphics accelerator) GPU को 3GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन 3GB रैम के साथ होगा लॉन्च

इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का PDAF रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है. इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 कर चलेगा. लेनोवो K4 नोट स्मार्टफोन डुअल-स्पीकर सेटअप के साथ पेश किया गया है, जो डॉल्बी अट्मोस की ओर से दिए गए हैं. ये डिस्प्ले के दायीं और बायीं तरफ मौजूद है. इस स्टीरियो सेटअप से बेहतर ऑडियो आउटपुट की उम्मीद की जा सकती है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए GPRS, EDGE, HSPA+, LTE मौजूद है. स्मार्टफ़ोन ड्यूल माइक्रोसिम सपोर्ट करता है. साथ ही 2G, 3G और 4G सपोर्ट भी इसमें मौजूद है. इसके अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Wi-Fi hotspot, Bluetooth 4.0 LE भी मौजूद है. यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन के साथ दूसरे स्मार्टफ़ोन की तुलना को बारीकी से पढ़ सकते हैं. 

Lenovo Vibe K4 note Lenovo K3 note Xiaomi Mi 4i
SoC MediaTek MT6753 MediaTek MT6753 Qualcomm Snapdragon 615
Display Size 5.5-inch 5.5-inch 5-inch
Display type IPS LCD IPS LCD IPS LCD
Display Resolution 1920 x 1080p 1920 x 1080p 1920 x 1080p
RAM 3GB 2GB 2GB
Storage 16GB 16GB 16GB
Expandable Storage Yes Yes No
Rear Camera 13MP 13MP 13MP
Front Camera 5MP 5MP 5MP
Battery (mAh) 3300mAh 3000mAh 3120mAh
OS Android 5.1 Android 5.0 Android 5.0.2

 

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :