यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 2GB की रैम होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन K32C36 लॉन्च करेगी. फ़िलहाल कंपनी अपने इस नए स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को चीन की वेबसाइट टीना पर देखा गया है. फिलहाल लेनोवो द्वारा K32C36 स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि या स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.
आपको बता दें कि टीना पर दी गई जानकारी के अनुसार, लेनोवो के नए स्मार्टफोन का नाम K32C36 होगा. लेनोवो K32C36 में 5-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080पिक्सल होगा.
इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 2GB की रैम होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल या 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित होगा.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G, ब्लूटूथ, USB, माइक्रो-USB और GPS फीचर्स मौजूद होने की उम्मीद है. यह फोन गोल्ड, सिल्वर, काले व सफेद रंग में उपलब्ध होगा.
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में लेनोवो ने भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन वाइब S1 लॉन्च किया था, जिसे कंपनी द्वारा सितंबर में हुए IFA के दौरान वाइब P1 और वाइब P1M स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था.