18: 9 स्क्रीन और डुअल कैमरा सेटअप से लैस है ये स्मार्टफोन
नए Lenovo K320t स्मार्टफोन की आज आधिकारिक रूप से घोषणा हो गई है. ये डिवाइस क्वॉड-कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज सीपीयू के साथ स्प्रेडट्रॉम एसओसी द्वारा संचालित है. इसमें 720 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 18: 9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है.
Lenovo K320t को एक लो बजट बजट फोन कहा जा सकता है. इस डिवाइस का वजन 153.8 ग्राम है. ये फोन 2 वेरियंट में आता है, पहला 2GB रैम और 16GB स्टोरेज, दूसरा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज. ये हैंडसेट 8MP+2MP के डुअल कैमरा सेटअप से लैस है और डिवाइस का फ्रंट कैमरा 8MP का है.
ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. फोन की बैटरी 3,000mAh की है. साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक साइड में मौजूद है. Lenovo K320t प्राप्त करने वाला चीन पहला बाजार है, जहां फोन की बिक्री 4 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस डिवाइस की कीमत CNY 999 (लगभग $ 155) है.