लेनोवो K3 नोट, जिसे इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया गया था, को लेनोवो की ओर से “इंडिपेंडेंस डे स्पेशल” ओपन सेल में बेचा जाएगा. फ़ोन अभी तक फ़्लैश के माध्यम से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से बेचा जा रहा था, और अब इसकी 10 अगस्त से ओपन सेल के माध्यम से सेल किया जाएगा. इस सेल में कंपनी इस स्मार्टफ़ोन के ब्लैक और वाइट वर्ज़न्स को सेल किया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 है और यह आपको बढ़िया स्पेक्स ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही बता दें कि यह यू यूरेका प्लस से कड़ी टक्कर ले रहा है.
लेनोवो K3 नोट में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. लेनोवो K3 नोट 4G कनेक्टिविटी से लैस है. साथ ही यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है.
अगर इसके मुख्य प्रतिद्वंदी की बात करें तो यू यूरेका जिसे हाल ही अपडेट करके यू यूरेका प्लस के नाम से बाज़ार में उतारा गया है. यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है.
लेनोवो ने कहा है कि इस फ़ोन के लॉन्च से लेकर अब तक इस स्मार्टफोन एके लिए 2 मिलियन से ज्यादा लोग अपना पंजीकरण कर चुके हैं, और वह भी पहले पांच हफ़्तों में ही, इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी लेनोवो K3 नोट के लगभग 2 लाख से ज्यादा डिवाइस सेल कर चुकी है. और हाल ही में हुई इस स्मार्टफ़ोन की पांचवी फ़्लैश सेल में कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के 62,000 यूनिट्स को सेल करने का दावा किया है.