Moto Razr फ़ोन जल्द हो सकता है लॉन्च
MWC 2018 के दौरान लेनोवो के CEO Yang Yuanqing ने इस ओर इशारा किया है कि जल्द ही नया Moto Razr फ़ोन बाज़ार में आ सकता है.
लगता है कि रेट्रो स्मार्टफोंस अब जल्द ही ट्रेड में होने वाले हैं. दरअसल पिछले साल Nokia 3310 और अब Nokia 8110 4G के बाद बाज़ार में मोटो भी अपना एक नया Moto razr फ़ोन पेश कर सकता है. TechRadar ने अपनी एक रिपोर्ट के जानकारी दी है कि, MWC 2018 के दौरान लेनोवो के CEO
फ्लिपकार्ट एप्पल डेज़ सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
TechRadar ने अपनी एक रिपोर्ट के जानकारी दी है कि, MWC 2018 के दौरान लेनोवो के CEO Yang Yuanqing ने फोन को वापस लाने के बारे में बात की है. “ नई तकनीक, फोल्डेबल स्क्रीन्स के साथ शायद आपको हमारे स्मार्टफ़ोन डिज़ाइन में और भी नवीनता देखने को मिलेगी. तो उम्मीद है कि जल्द ही जिसका (Motorola Razr ब्रैंड) आपने वर्णन किया डवलप या रिलीज़ किया जाएगा.”
उनकी बात मानी जाए तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी डिज़ाइन को अपडेट करने के अलावा भी कुछ काम कर रही है. वहीं, दोनों रेट्रो नोकिया फोंस और अधिक फीचर्स के साथ आ सकते हैं, लेकिन ये अभी भी फीचर फोंस ही हैं. नया moto razr एक नया डिवाइस हो सकता है जो फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा और जिसे सेम ब्रांडिंग दी जाएगी. इससे यह भी पता चलता है कि कंपनी सैमसंग की तरह फोल्डेबल तकनीक पर काम कर रही है. याद दिला दें, सैमसंग इस साल अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसे Galaxy X मोनिकर के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा.
2016 में लेनोवो ने अपनी लेनोवो टेक वर्ल्ड कांफ्रेंस के बारे में विज्ञापन पोस्ट किए थे. लेकिन विज्ञापन से ज़्यादा जानकारी नहीं मिली थी कि कंपनी क्या खुलासा करने वाली है और यह प्रतिष्ठित moto razr से भरा हुआ था. उस इवेंट के दौरान, कंपनी ने Moto Z सीरीज़ के स्मार्टफोंस भी को भी मोटो मोड्स की तरह पेश किया था. कंपनी ने Lenovo Phab2 Pro स्मार्टफोन भी पेश किया था जो गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो AR प्लेटफ़ॉर्म के साथ आया था.