यह स्मार्टफ़ोन ओक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम से भी लैस होगा. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन A7010 लॉन्च कर सकती है. अभी हाल ही में कंपनी के इस स्मार्टफ़ोन को रोमानियाई की एक ई-वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. अब इस कंपनी की आधिकारिक साइट पर लेनेवो A7010 के वेबपेज को लाइव किया गया है. वहीं, इस पेज पर स्मार्टफ़ोन के लिए 'वाइब X3 लाइट' नाम का भी इस्तेमाल किया गया है.
उम्मीद की जा सकती है की यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही बाज़ार में पेश कर दिया जाएगा. हालाँकि आधिकारिक पेज पर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में ज्याद जानकारी नहीं दी गई है.
इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन को जब एक ऑनलाइन शोपिंग साइट पर लिस्ट किया गया था, तब इसके कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी सामने आई थी. इस लिस्टिंग के हिसाब से लेनोवो A7010 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 होगा. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ओक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम से भी लैस होगा. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
लेनोवो के इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. लिस्टिंग के मुताबिक लेनोवो A7010 डुअल सिम सपोर्टिव स्मार्टफोन होगा जो 5.1 लॉलिपॉप पर काम करेगा. यह स्मार्टफ़ोन 3300mAh की बैटरी से लैस होगा.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G, GPS, ब्लू-टूथ , वाई-फाई 802.11, USB जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन में प्रॉग्जिमिटी सेंसर, ग्रैविटी सेंसर जैसे फीचर दिए हैं.