लेनोवो ए5000: 4000 एमएएच बैटरी क्षमता से लैस स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Updated on 23-Apr-2015
HIGHLIGHTS

लेनोवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन ए5000 को रूस में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आपको 4000mAh क्षमता से लैस बैटरी, अपग्रेडेबल एंड्राइड लोलीपॉप और 8 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ मिलेगा.

लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ए5000 को रूस में लॉन्च किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत RUB 12,000 ($227 लगभग Rs. 14561.70) के आसपास है. इस फ़ोन की बहुत सी खासियतों में से एक इसकी 4000mAh क्षमता की बैटरी है. यह नया स्मार्टफ़ोन एंड्राइड किटकैट 4.4 पर चलता है और बताया जा रहा है कि इसे एंड्राइड लोलीपॉप से अपग्रेड कर दिया जाएगा.

लेनोवो ए5000 में 5-इंच की 720p IPS डिस्प्ले है. साथ ही इसमें आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर 1GB रैम के साथ मिल रहा है. लेनोवो ए5000 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है. कैमरा की अगर बात करें तो लेनोवो ए5000 में आपको 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मी रहा है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल-सिम के साथ 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस है.

इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है कि इस फ़ोन को बाकी मुल्कों के बाजारों में कब तक लॉन्च किया जाएगा, पर इसकी बढती लोकप्रियता को देखते हुए हम कह सकते हैं कि भारत में लेनोवो जल्द ही अपने नए बजट फ़ोन को लॉन्च करेगा.

लेनोवो ए6000 की सफलता के बाद, कंपनी ने अपने बजट सेगमेंट पर फोकस करना शुरू किया और इसी के मद्देनज़र लेनोवो ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोंस ए7000 और ए6000 प्लस को लॉन्च किया था. ए7000 की कीमत Rs. 8,999 थी जबकि ए6000 Rs. 7,499 में मिल रहा था, ये दोनों ही स्मार्टफोंस ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसके साथ ही कंपनी लेनोवो ए6000 स्मार्टफ़ोन के 100,000 यूनिट्स को फ्लिप्कार्ट से अप्रैल 28 को सेल के लिए रखेंगे.

इन्हें भी पढ़ें: इंडिया में 10,000 में मिलने वाले 10 उम्दा स्मार्टफोंस 

DESCRIPTION LENOVO A5000 SMARTPHONE
Processor MediaTek MT6582 1.3GHz Quad Core
Operating System Android™ 4.4 KitKat
Memory RAM: 1GBROM: 8GBMicroSD Option: Up to 32GB
Display Size: 5.0" HD (1280 x 720) IPS @ >300ppiType: Capacitive touchscreen, 16M colors, 5-point multitouch
Dimensions (W x T x H) 71.4mm x 9.98mm x 140mm
Weight 160g (0.3 lbs)
Audio 1x speaker, 3.5mm audio jack
Battery Type: 4000mAh (Li-Po) with Quick Charge, embeddedTalk Time: Up to 35 hours (2G) 17 hours (3G)Standby Time: Up to 32 days (2G) 33.5 days (3G)
Integrated Camera Rear: 8MP auto-focus with LED flashFront: 2MP fixed-focus
Color BlackWhite
SIM Dual SIM (Mini + Regular)
Connectivity/Radios DATA: GPRS, EDGE, HSPA+Speed: HSPA+ 21 Mbps (DL) / 5.76 Mbps (UL)WLAN: Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi hotspot2G Network: GSM 850MHz/900MHz/1800MHz/1900MHz3G Network: UMTS 900MHz/2100MHzBluetooth: Bluetooth® 4.0GPS: Yes, with A-GPS supportRadio: FM Radio (Excluding Turkey)
Sensors Gravitation / Proximity / Light
Connect On :