LeEco का नया स्मार्टफ़ोन गीकबेंच की लिस्टिंग में नज़र आया है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन वहां LEX622 नाम से देखा गया है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में हेलिओ X20 चिपसेट डेका-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. साथ ही बता दें कि अभी इसके अन्य फीचर और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस