LeEco भारत में दिसम्बर में पेश करेगी अपने Le Pro3 और Le S3 स्मार्टफोन

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

US में Le Pro3 और Le S3 स्मार्टफोन क्रमश: 399 डॉलर और 249 डॉलर में मिलेंगे.

LeEco दिसम्बर में भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोन Le Pro3 और Le S3 पेश करने जा रही है. अभी कल ही US सैन फ्रांसिस्को में हुए एक इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोंस को यहाँ पेश किया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

एक मीडिया हाउस के हवाले से आ रही खबरों के माध्यम से कहा जा रहा है कि Le Pro3 और Le S3 स्मार्टफोंस को भारत में दिसम्बर में पेश किया जाएगा.

हालाँकि अभी भारत में इन दोनों स्मार्टफ़ोन की कीमत क्या होने वाली है इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. पर कुछ कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें Rs. 20,000 से Rs. 25,000 के बीच में ही पेश किया जाएगा. US में Le Pro3 और Le S3 स्मार्टफोन क्रमश: 399 डॉलर और 249 डॉलर में मिलेंगे.

अगर इन दोनों स्मार्टफ़ोन के फीचर की चर्चा करें तो Le Pro 3 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसे एक मेटल ब्रश फिनिश के साथ बाज़ार में पेश किया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इसकी स्क्रीन 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ गोरिला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आएगी. इसमें आपको ड्यूल सराउंड साउंड डॉल्बी अट्मोस और CDLA तकनीक भी मिल रही है जो बढ़िया ऑडियो क्वालिटी के लिए शानदार मानी जाती है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. साथ ही इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी दी गई है. अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB की स्टोरेज आपको मिल रही है इसके अलावा इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर और 4070mAh क्षमता की एक बैटरी भी मिल रही है.

फ़ोन में दिए गए कैमरा पर चर्चा करें तो इसमें आपको 16MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.

अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन Le S3 की बात करें तो यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है और इसमें आपको आल-मेटल यूनीबॉडी के साथ 5.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 16MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. फ़ोन में 3GB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज और 3000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :