आज दोपहर 2 बजे से LeEco Le 1s Eco स्मार्टफ़ोन फ़्लैश सेल हो रही है, और इस दौरान आप इस स्मार्टफ़ोन को महज़ Rs. 9,999 में ले सकते हैं.
आज दोपहर 2 बजे से LeEco Le 1s Eco स्मार्टफ़ोन फ़्लैश सेल हो रही है, और इस दौरान आप इस स्मार्टफ़ोन को महज़ Rs. 9,999 में ले सकते हैं, साथ ही आपको इसी कीमत में LeEco Le 1s Eco स्मार्टफ़ोन की एक साल के लिए Supertainment LeEco प्रोग्राम की मेम्बरशिप भी मिल रही है जो लगभग Rs. 4,900 की है. इसके अलावा अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो आपको 10% कैश बेक भी मिल रहा है.
अगर LeEco Le 1S Eco स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम के साथ पेश किया गया है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और यह 5 मेग्पिक्स्ल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.85GHz मीडियाटेक हेलिओ X10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड v5.0.2 पर काम करता है, जो EUI 5.5 के साथ आता है.