यह नया फ़ोन स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर से लैस होने वाला दुनिया का पहला फ़ोन होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LeEco इस महीने एक नया फ़ोन पेश कर सकती है. चीन से आई कुछ रिपोर्ट में इस तरह का दावा किया गया है. अफवाह के अनुसार, कंपनी का यह नया फ़ोन स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर से लैस होने वाला दुनिया का पहला फ़ोन होगा. SD823 भी SD820 के जैसा ही है, बस इसका क्वाड-कोर Kryo प्रोसेसर हायर क्लॉक पर चलता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कम्पनी अपने इस फ़ोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर सकती है. इस साल 29 जून से 1 जुलाई तक MWC का आयोजन शंघाई में किया जाना है.
इससे पहले LeEco ने Le मैक्स प्रो स्मार्टफ़ोन को पेश किया था, जो SD 820 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला फ़ोन है. इसे वजह से भी इस ताज़ा अफवाह के भी सही होने की उम्मीद काफी ज्यादा मानी जा रही है. इसके अलावा जल्द ही पेश होने वाले कई दूसरे फोंस में भी कुअलकॉम का ये नया प्रोसेसर मौजूद होने के उम्मीद मानी जा रही है, इसमें जेनफोन 3 डीलक्स, सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 (7), HTC मिनी, Mi नोट 2 और नूबिया X8 का नाम शामिल है.