ड्यूल-कैमरा स्मार्टफ़ोन आने वाले समय में सभी की पहली पसंद होने वाले हैं. और एक हाल ही में आया लीक दिखा रहा है कि LeEco अपने अगले स्मार्टफ़ोन को ड्यूल-कैमरा इमेजिंग मोड्यूल के साथ लॉन्च कर सकता है. हाल ही में आई एक इमेज दिखा रही है कि आने वाले LeEco स्मार्टफ़ोन में इस तरह का कैमरा होने वाला है, ये खबर फ़ोन रडार के माध्यम से सामने आई है. यहाँ आप ड्यूल-लेंस और फ़्लैश को देख सकते हैं. कैमरा के अंदर एक फिंगरप्रिंट सेंसर आपको दिख जाएगा. इसके अलावा इसके टॉप और बॉटम में आपको एंटीना बैंड्स दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
LeEco चीन में कल अपना एक इवेंट करने वाली है. जहां वह अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकती है. इससे पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपना एक नया स्मार्टफ़ोन 8GB रैम के साथ लॉन्च करेगी. और इसके साथ ही इसमें आपको स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर और 25MP का एक कैमरा भी होने वाला है. इसके साथ ही बता दें कि इसका मॉडल नंबर LEX720 होने वाला है. इसे कुछ समय पहले एनटूटू बेंचमार्क पर भी देखा गया था. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 1080p डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का MSM8996 प्रो प्रोसेसर होने वाला है, इसके अलावा इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 8GB की जगह 4GB की रैम होने वाली है. साथ ही इसमें 25MP की जगह 16MP का कैमरा होने वाला है. हालाँकि ये दोनों ही लीक LeEco से बाहर के हैं. हालाँकि अब तो कल ही पता चल सकता है कि आखिर इस स्मार्टफ़ोन में है क्या…
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)