यह स्मार्टफ़ोन 2.35GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर एड्रेनो 530 GPU से लैस है.
LeEco ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Le प्रो 3 पेश किया है, यह स्मार्टफ़ोन 4GB और 6GB रैम वर्जन में पेश किया गया है और इनकी कीमत है- 1799 Yuan (लगभग Rs 18,073) और 1999 Yuan (लगभग Rs 20,083), फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में ही पेश किया गया है. इसके 4GB रैम वर्जन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, वहीँ इसके 6GB वर्जन के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस स्मार्टफ़ोन को चीन में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और यह 29 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह गोल्ड, ग्रे और सिल्वर रंग में मिलेगा.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. यह एक 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले है. यह 2.35GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 530 GPU भी दिया गया है. इसमें मेटल बॉडी मिलती है और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इस डिवाइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन नहीं मिलता है. कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वो भी LED फ़्लैश के साथ. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 4070 mAh की बैटरी से लैस है.